Jammu Kashmir: नये भूमि कानून और NIA की छापेमारी के खिलाफ PDP का प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती समेत कई हिरासत में

डीएन ब्यूरो

टेरर फडिंग के खिलाफ कुछ एनजीओ के खिलाफ एनआईए द्वारा की जा रही छापेमारी और नये भूमि कानून के खिलाफ पीडीपी कार्यकर्ताओं ने आज श्रीनगर में प्रदर्शन किया। पढिये, पूरी रिपोर्ट

पीडीपी के पूर्व MLC खुर्शीद आलम भी पुलिस हिरासत में
पीडीपी के पूर्व MLC खुर्शीद आलम भी पुलिस हिरासत में


श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा टेरर फडिंग के खिलाफ जम्मू-कश्मीर समेत श्रीनगर के कुछ एनजीओ के खिलाफ की जा रही छापेमारी और नये भूमि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारियों में पीडीपी के कुछ स्थानीय नेता भी मौजूद बताये जा रहे हैं।

पीडीपी के प्रस्तावित प्रदर्शन के मद्देजनर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था। उनके साथ ही कुछ अन्य नेता भी हिरासत में लिये जा चुके थे। महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के कई नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की बात कही और इसको लेकर एक ट्वीट भी किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीडीपी कार्यकर्ताओं के इस प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। अब तक दर्जनों कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया है। कुछ और नेताओं पर भी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।   

गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही जम्मू-कश्मीर में नये भूमि संशोधन अधिनियम को लागू किया गया। इस नये संशोधन के बाद भारत के कोई भी व्यक्ति जम्मू-कशमीर में जमीन खरीद सकता है। साथ ही कारोबार करने के लिये मकान-दुकान भी बनवा सकता है। इस कानून का नोटिफिकेशन लागू होने के बाद पीडीपी इसका विरोध कर रही है। 

इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा टेरर फंडिंग के खिलाफ अकेले श्रीनगर में ही के कम से कम 6 एनजीओ के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में भी कई एनजीओं के खिलाफ एनआईए ने कल भी रेड की थी। पीडीपी कार्यकर्ता एनआईए की इस छापेमारी का भी विरोध कर रहे हैं।

नये भूमि कानून और एनआईएक की छापेमारी के खिलाफ पीडपी कार्यकर्ताओं ने आज श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय से प्रेस एन्कलॉव तक एक रैली निकालने का निर्णय लिया था। लेकिन रैली शुरू होते ही प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी झड़पें होने की भी खबर है।

हिरासत में लिये गये लोगों में पीडीपी के पूर्व एमएलसी खुर्शीद आलम समेत कई स्थानीय नेता भी शामिल बताये जाते हैं।  
 










संबंधित समाचार