Jammu Kashmir: पुलिस ने जेकेएलएफ के छह पूर्व आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, बना रहे थे ये योजना
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व आतंकवादियों के एक समूह को हिरासत में लिया है, जो कश्मीर में अलगाववादी राजनीति को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व आतंकवादियों के एक समूह को हिरासत में लिया है, जो कश्मीर में अलगाववादी राजनीति को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, “श्रीनगर के एक होटल में जेकेएलएफ के कुछ पूर्व आतंकवादियों और पूर्व अलगाववादियों की बैठक के बारे में गुप्त जानकारी मिलने के बाद तलाशी ली गई। उन्हें सत्यापन के लिए कोठीबाग थाने लाया गया। पूछताछ शुरू हो गई है, प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि वे जेकेएलएफ और हुर्रियत को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे थे।”
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, CRPF के काफिले पर हुए हमले में थे शामिल
पुलिस ने यह नहीं बताया कि इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया या फिर सत्यापन के बाद जाने दिया गया।