Jammu & Kashmir: बारामूला में शराब की दुकान पर हमला, चार आतंकवादियों सहित पांच गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर बारामूला जिले में एक शराब की दुकान पर हुए ग्रेनेड हमले का पर्दाफाश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार आतंकवादियों सहित पांच गिरफ्तार (फाइल फोटो)
चार आतंकवादियों सहित पांच गिरफ्तार (फाइल फोटो)


श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर बारामूला जिले में एक शराब की दुकान पर हुए ग्रेनेड हमले का पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें | गुरु-शिष्य का रिश्ता कलंकित, स्कूल का प्रधानाचार्य छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार और निलंबित

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम को बारामूला शहर के उच्च सुरक्षा वाली गली में खुली नई शराब की दुकान पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में दुकान के कर्मचारी की मौत हो गयी और तीन अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Jammu and Kashmir: पुलिस हिरासत से फरार हुए दो आरोपी गिरफ्तार










संबंधित समाचार