Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आंतकी को मार गिराया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। वहीं एक आंतकी घेराबंदी और तलाशी अभियान से घबराकर सरेंडर कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। वहीं एक आंतकी घेराबंदी और तलाशी अभियान से घबराकर सरेंडर कर दिया।

एनकाउंटर स्थल से एक एके राइफल समेत अन्य सामग्री भी बरामद

एनकाउंटर स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एके राइफल समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है। दोनों आंतकी सोपोर शहर के रहने वाले बताये जा रहे हैं जिनकी उम्र क्रमश: 20 और 21 साल है।

25 सितम्बर से लापता था पकड़ा गया आंतकी

इस बात की जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी। उन्होंने इस मामले में बात करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने पुलिस द्वारा मुहैया करायी गई सूचना के आधार पर जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के नूरपोरा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक अन्य आतंकवादी ने अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि पकड़ा गया एक आतंकवादी 25 सितम्बर से लापता था। 










संबंधित समाचार