Rain in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानिये कहां हुई सबसे ज्यादा बरसात
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक आठ सेंटीमीटर बारिश माउंट आबू और प्रतापगढ़ में हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक आठ सेंटीमीटर बारिश माउंट आबू और प्रतापगढ़ में हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, कल से लेकर मंगलवार सुबह तक माउंट आबू व प्रतापगढ़ में आठ-आठ सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में सात सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के बागीडोरा में छह सेमी., उदयपुर के कोटड़ा में पांच सेमी. व उदयपुर के गोगुंदा में चार सेमी. बारिश हुई।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: कोरोना प्रभावित राजस्थान के इन जिलों में अब एक भी मरीज नहीं
इस दौरान राज्य के बूंदी, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर, अलवर, बाड़मेर व जालोर जिलों में अनेक जगह भारी बारिश हुई।
विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़ , चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर व नागौर जिले में कई जगह भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: पेड़ पर लटकी हुई मिली प्रेमी जोड़े की लाश, लोगों के बीच मची सनसनी