आईपीएस अधिकारी विकास सहाय गुजरात के पुलिस महानिदेशक नियुक्त

डीएन ब्यूरो

गुजरात सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विकास सहाय को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। इससे एक महीने पहले सहाय को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईपीएस अधिकारी विकास सहाय
आईपीएस अधिकारी विकास सहाय


अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विकास सहाय को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। इससे एक महीने पहले सहाय को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास सहाय को राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जाता है।

डीजीपी आशीष भाटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद सहाय को 31 जनवरी को गुजरात का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया था। भाटिया सेवा विस्तार पर थे।

उस वक्त गृह विभाग के आदेश में कहा गया था कि तब गांधीनगर में डीजीपी (प्रशिक्षण) पद पर तैनात सहाय राज्य के डीजीपी के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

केंद्र सरकार ने पिछले साल मई में 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी भाटिया को आठ महीने का सेवा विस्तार दिया था। केंद्र ने यह कदम दिसंबर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले उठाया था।










संबंधित समाचार