महिला टी-20 वर्ल्ड कप: रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में अपने विजय रथ को शानदार तरीके से आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को न्यूज़ीलैंड को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेलबोर्न: भारतीय महिला टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में अपने विजय रथ को शानदार तरीके से आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को न्यूज़ीलैंड को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
16 साल की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने एक फिर शानदार 34 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और शिखा पांडेय की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने से रोक दिया और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: एशियन चैंपियनशिप में साक्षी मलिक का डंका, जीत के साथ पक्का किया रजत पदक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 133 रन बनाये थे जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 129 रन ही बना सकी। भारत ने अपने पहले मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में बंगलादेश का मात दी थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार