जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी, 1 जवान शहीद

डीएन संवाददाता

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

एलओसी (फ़ाइल फ़ोटो)
एलओसी (फ़ाइल फ़ोटो)


जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को एलओसी पर मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से शुरू हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू के राजौरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी जारी रही। 

इस अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी से दर्जनभर मवेशी भी मारे गए। हालांकि, भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा: बीएसएफ की गोलीबारी में 3 आदिवासी मरे

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों ओर से गोलीबारी सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और यह शाम तक जारी रही। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार