भारत में जन्मे विक्रम पटेल को हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मिला सबसे बड़ा पद, जानिये उनके बारे में
भारत में जन्मे प्रसिद्ध अनुसंधानकर्ता और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ विक्रम पटेल हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के वैश्विक स्वास्थ्य एवं सामाजिक चिकित्सा विभाग के अगले अध्यक्ष होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
न्यूयॉर्क: भारत में जन्मे प्रसिद्ध अनुसंधानकर्ता और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ विक्रम पटेल हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के वैश्विक स्वास्थ्य एवं सामाजिक चिकित्सा विभाग के अगले अध्यक्ष होंगे।
पिछले सप्ताह जारी एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार, मुंबई में जन्मे पटेल आगमी एक सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में वह हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में ब्लावात्निक संस्थान में वैश्विक स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित प्रोफेसर हैं।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
पटेल पूर्व अध्यक्ष पॉल फार्मर की जगह लेंगे, जिनका फरवरी 2022 में निधन हो गया था।
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के डीन जॉर्ज क्यू. डेली ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा, 'विक्रम एक योग्य उत्तराधिकारी हैं और विशिष्ट रूप से मशाल थामने के लिए तैयार हैं।'
यह भी पढ़ें |
New York: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक अविनाश गुप्ता को 2024 के लिए प्रवासी संगठन एफआईए का अध्यक्ष चुना गया