CEO of YouTube : भारतीय मूल के नील मोहन होंगे यूट्यूब के नए सीईओ

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के नील मोहन दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब के अगले मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे। इसके साथ ही अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष पद पर भारतीय मूल का एक और शख्स काबिज हो जाएगा।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली:  भारतीय मूल के नील मोहन दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब के अगले मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे। इसके साथ ही अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष पद पर भारतीय मूल का एक और शख्स काबिज हो जाएगा।

यूट्यूब का स्वामित्व रखने वाली कंपनी गूगल के सीईओ के पद पर भी भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ही हैं। माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला, आईबीएम के प्रमुख अरविंद कृष्ण और एबोड के प्रमुख शांतनु नारायण के भी संबंध भारत से जुड़े हुए हैं।

वर्ष 2008 में गूगल से जुड़ने वाले मोहन को वर्ष 2015 में यूट्यूब का मुख्य उत्पाद अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस पद पर रहते हुए वह यूट्यूब मंच पर शॉर्ट्स, म्यूजिक और ग्राहकी की पेशकश लेकर आए।

गूगल से पहले वह करीब छह वर्षों तक डबलक्लिक से जुड़े हुए थे लेकिन वर्ष 2008 में गूगल ने उसका अधिग्रहण कर लिया। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक होने के बाद उन्होंने विज्ञापन एवं उत्पाद क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था।

यूट्यूब की कमान मोहन के हाथ में आने के साथ ही दुनिया की एक और दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी भारतीय मूल के शख्स के नेतृत्व में आ जाएगी। नोकिया इंक के सीईओ राजीव सूरी और मास्टरकार्ड के सीईओ अजयपाल सिंह बंगा का भी जन्म और शुरुआती पालन-पोषण भारत में ही हुआ था।

 

 










संबंधित समाचार