Air Force Day के 88 साल पूरे..जानें, हर साल 8 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता भारतीय वायुसेना दिवस 

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायुसेना के लिए 8 अक्टूबर का दिन बहुत ही खास दिन हैं। इस दिन भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर साल 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायुसेना दिवस क्यों मनाया जाता है।

भारतीय वायुसेना दिवस
भारतीय वायुसेना दिवस


नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के लिए 8 अक्टूबर का दिन बहुत ही खास दिन हैं। इस दिन भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। 

8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर साल 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायुसेना दिवस क्यों मनाया जाता है। बता दें कि 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स स्थापित किया गया था और उसी की याद में हर साल वायुसेना दिवस मनाया जाता है। 

भारत को आजादी मिलने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था क्योंकि ये ब्रिटिश हुकूमत के अंडर थी। लेकिन ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी मिलने के तीन साल बाद 1950 में  ’रॉयल’ शब्द को खत्म कर दिया गया और "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक इसे भारतीय वायुसेना के नाम से ही जाना जाता है।

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना को दी बधाई

इस मौके पर पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।










संबंधित समाचार