Site icon Hindi Dynamite News

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी फिर हुए फ्लॉप, जापान के खिलाफ भी बल्ले से रहे नाकाम

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे यंग करोड़पति बनने वाले वैभव सूर्यवंशी एसीसी अंडर-19 एशिया कप में लगातार दूसरी बार बल्ले से जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी फिर हुए फ्लॉप, जापान के खिलाफ भी बल्ले से रहे नाकाम

शारजाह: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे यंग करोड़पति बनने वाले वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हालांकि, इस बार उनका नाम खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में आया हैं।

बल्ले से फिर नाकाम रहे सूर्यवंशी 

एसीसी अंडर-19 एशिया कप में सोमवार को जापान के खिलाफ खेलते हुए वैभव बल्ले एक बार फिर फेल हो गए। वहीं, इससे पहले टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी 13 वर्षीय वैभव एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
 

वैभव ने जापान के खिलाफ आगाज तो अच्छा किया, लेकिन वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अपनी 23 रन की पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन वैभव एक खराब शॉट लगाकर अपना विकेट गंवा बैठे। 

राजस्थान ने वैभव पर लगाया है बड़ा दांव 

बता दे कि राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में वैभव पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वह ऑक्शन में सबसे कम उम्र में इतनी मोटी रकम पाने पहले खिलाड़ी बने थे। हालांकि, एसीसी अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में वे अपने बल्ले से जादू बिखेरने में असफल रहे हैं। 

Exit mobile version