#BorderGavaskarTrophy: ब्रिस्बेन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर जीती सीरीज

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर ही मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है

ऐतिहासिक जीत का जश्न
ऐतिहासिक जीत का जश्न


नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया को उसके घर ही मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज हराकर उशकी बादशाहत को खत्म कर दिया है।

इसी ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक भी लगा दी है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का आज अंत कर दिया है।

आज मंगलवार भारत-आस्ट्रलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का आखिरी दिन था। भारतीय टीम ने जीत के लिये 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 ओवर में 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। पंत ने शानदार पारी खेली और 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया से शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक जीत को प्राप्त किया।

इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से उसके घर में ही हराया था। 2016/17 में भी भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी और ट्रॉफी अपने नाम की थी। 










संबंधित समाचार