INDvAUS: दिल्ली टेस्ट में भारत की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त बनाई, जानिये पूरा अपडेट
रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दिल्ली में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्टमें पढ़िये मैच का पूरा अपडेट
नई दिल्ली: रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम में घुटने टेक दिये। भारत ने दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही टेस्ट मैच की श्रंखला में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गयी, जिससे भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला।
भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को मात देकर दूसरा टेस्ट जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 263
भारत पहली पारी: 262
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 114
भारत दूसरी पारी:
यह भी पढ़ें |
INDvAUS: जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी से भारत की जीत की राह आसान, ऑस्ट्रेलिया 113 रनों पर सिमटी, जानिये पूरा अपडेट
रोहित शर्मा रन आउट (हैंड्सकॉम्ब / कैरी) 31
लोकेश राहुल का कैरी बो लियोन 01
चेतेश्वर पुजारा नाबाद 31
विराट कोहली स्टं. कैरी बो मरफी 20
श्रेयस अय्यर का मरफी बो लियोन 12
कोणा भरत नाबाद 23
अतिरिक्त: 00
यह भी पढ़ें |
INDvAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट में रोमांचक मुकाबला, जानिये अब तक का अपडेट
कुल योग ( 26.4 ओवर में चार विकेट पर ) 118 रन
विकेट पतन: 1-6, 2-39, 3-69, 4-88
गेंदबाजी:
मैथ्यू कुहनेमैन 7-0-38-0
नाथन लियोन 12-3-49-2
टॉड मरफी 6.4-2-22-1
ट्रेविस हेड 1-0-9-0