Corona Scares: कोरोना संकट में फंसा देश, हर रोज डरावने आंकड़े, 24 घंटे में करीब 2.74 लाख नए केस, 1619 मौतें

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से पांव पसारती नजर आ रही है। हर रोज कोरोना के नये मामले पूराने रिकार्ड को ध्वस्त कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये कोरोना से जुड़ा ताजा अपडेट

कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या से हर कोई भयभीत (फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या से हर कोई भयभीत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। साप्ताहिक बंदी, नाइट क्रफ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे कई तरह के प्रतिबंधों और उपायों के बावजूद भी हर रोज कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज के लिये अपर्याप्त पड़ हमारी मेडिकल सुविधाओं ने चिंता को और बढ़ा दिया है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और रेम्डेसिविर इंजेक्शनों की कमी की शिकायतों ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।   

देश बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट और संकट में आता जा रहा है। हर रोज सामने आते कोरोना के मामले पिछले सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों की यदि बात की जाये तो आज देश में 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1619 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं। देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल बॉर्डर से Lockdown LIVE: यूपी में वीकेंड लॉकडाउन पर भारत-नेपाल सीमा से देखिये खास रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 44 हजार 178 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। देश में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1 लाख 78 हजार 769 मौतें दर्ज की गई है। देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

देश का राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई समेत हर तरफ और लगभग हर राज्य से कोरोना से जुड़ी परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि उनके पास बेड्स की कमी हो रही है और ऑक्सीजन भी कम है। राजस्थान ने आज से 3 मई तक लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगा दी हैं। इसके अलावा कई राज्यों के कुछ शहरों में लाकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त प्रतिबंध लगाये गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Happy Holi 2021: होली के रंग में रंगीन हुआ देश, मुंह पर मास्क और मन में उल्लास के साथ मनाया जा रहा रंगोत्सव










संबंधित समाचार