India-China: गलवान वैली में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प, भारतीय सेना के एक आफिसर और दो जवान शहीद

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत की खबर सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत की खबर सामने आ रही है। आर्मी ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि गलवान वैली में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प कल रात में हुई है।

इसमें भारतीय सेना के एक आफिसर और दो जवान शहीद हुए हैं।

भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’।

इस घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। 

इस बारे में और अधिक आधिकारिक विवरण का इंतजार है। 










संबंधित समाचार