IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, भारत को दी इतने रनों से मात
चेन्नई में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है। भारत में 2017 के बाद टीम इंडिया की यह पहली हार है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नईः एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत को इंग्लैंड की टीम ने हरा दिया है। मंगलवार को मैच के आखिरी दिन दूसरे सेशन में भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया।
इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट गई है। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच जिन्होंने 76 रन पर चार विकेट लिए और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 17 रन पर तीन विकेट की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को 227 रन के बड़े अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
यह भी पढ़ें |
Akash Deep: टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप को दिया मौका
इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था और उसने मेजबान टीम की पारी अंतिम दिन दूसरे सत्र में 192 रन पर समेट दी। इंग्लैंड ने इस तरह विदेशी जमीन पर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 72 और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन बनाए लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में भारत को मिली बड़ी सफलता, रूट भी हुए आउट
भारत के अन्य बल्लेबाज असमान उछाल और टर्न लेती पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। इंग्लैंड की तरफ से लीच ने चार, एंडरसन ने तीन और जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और डोमिनिक बेस ने एक-एक विकेट लिया।