Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण से बढ़ता जा रहा खतरा, हवा की क्वालिटी गिरने का अलर्ट जारी
मौसम में ठंडक के साथ ही राजधानी में प्रदूषण बढ़ने लगा है। दिल्ली के कई इलाको में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। वातावरण में धुंध की एक परत नजर आने लगी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण ने सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने परेशानी बढ़ा दी है। दिल्ली में एक्यूआई का 24 घंटे का औसत 244 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिल बैठकर पराली का हल निकलाने की अपील की है। सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा था-यदि सभी सरकारें और राजनीतिक दल राजनीति करने की बजाय साथ मिलकर काम करें तो राजधानी में प्रदूषण पर चार वर्ष से कम समय में नियंत्रण पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, पर्यावरण मंत्री ने पंजाब से की ये अपील
इसके अलावा प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में फिर से एक बार ऑड-ईवन की शुरूआत होने वाली है। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से लड़ने में ऑड-ईवन योजना शुरू करने की तैयारी कर दी है। प्रदूषण के खिलाफ 21 अक्टूबर दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' (Red light On, Gaadi Off) अभियान ग्राउंड लेवल पर शुरू किया जाएगा।