बेंगलुरु में ठेकेदार के परिसरों पर आयकर विभाग की तलाशी में करोड़ों रुपये की नकदी मिली

डीएन ब्यूरो

आयकर अधिकारियों ने शहर के एक ठेकेदार से जुड़े परिसरों पर तलाशी के दौरान कई डिब्बों में रखी नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेंगलुरु में ठेकेदार के परिसरों पर आयकर विभाग की तलाशी में करोड़ों रुपये की नकदी मिली
बेंगलुरु में ठेकेदार के परिसरों पर आयकर विभाग की तलाशी में करोड़ों रुपये की नकदी मिली


बेंगलुरु:  आयकर अधिकारियों ने शहर के एक ठेकेदार से जुड़े परिसरों पर तलाशी के दौरान कई डिब्बों में रखी नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य ठेकेदारों के परिसरों पर भी इस तरह की तलाशी जारी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह पैसा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए धन जुटाने के वास्ते कमीशन के रूप में ठेकेदारों से इकट्ठा किया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप सबूतों के साथ साबित होते हैं। नारायण ने कहा कि यह तो वसूली की छोटी सी खेप है और ऐसी कई खेप मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें | आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित शराब निर्माण समूह पर छापेमारी के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामद की

नारायण ने अन्य ठेकेदारों से अपील की कि उन्होंने कथित रूप से जो धन दिया है, उसके बारे में खुलकर बताएं।

भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य रवि कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि ठेकेदार की संपत्ति से जब्त नकदी 42 करोड़ रुपये मूल्य की है और 500 रुपये के नोटों में है जिन्हें 23 डिब्बों में रखा गया था।

उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि यह पैसा तेलंगाना चुनाव के लिए जमा किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सरकार से ठेकेदारों के लंबित 650 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए 'कमीशन' के रूप में प्राप्त धन था। रवि कुमार ने इसकी जांच की मांग की।

भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाये हैं।

यह भी पढ़ें | Chennai: डीएमके सांसद जगतरक्षकन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, स्टालिन ने प्रतिशोध की राजनीति बताया

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस की कोई प्रदेश इकाई पैसे नहीं मांगेगी और क्या भाजपा के सदस्यों ने यह देखा है।

आयकर विभाग के छापों पर उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘‘आयकर वाले बिना राजनीति के नहीं आएंगे। राजनीति हो रही है। हमें यह भी पता है कि चंडीगढ़, तेलंगाना और अन्य राज्यों में क्या हो रहा है। जहां भाजपा सत्ता में है, कुछ नहीं होगा। जहां भाजपा सत्ता में नहीं है, वहीं इस तरह की चीजें होती हैं।’’

कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष डी. केंपन्ना ने संगठन के एक पदाधिकारी के घर से करोड़ों रुपये की नकदी मिलने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ठेकेदार को आठ साल से कोई ठेका नहीं मिला था और उनके खेती तथा पत्थर क्रशर जैसे अन्य कई व्यवसाय हैं।

 










संबंधित समाचार