UP Assembly Election: अखिलेश यादव की मौजूदगी में इस पूर्व सांसद समेत कद्दावर नेता ने समर्थकों संग थामा सपा का दामन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपन सियासी कारवां को लगातार बढ़ाने में जुटी हुई है, जिस कारण सपा में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा सपा में शामिल
मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा सपा में शामिल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी  की सियासी जमीन को मजबूत और कारवां को बड़ा करने में जुटे अखिलेश यादव अपने इस खेल में लगातार सफल होते जा रहे हैं। दूसरे पार्टियों से जुड़े कई कद्दावर नेताओं का सपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। अब मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा ने भी आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दमन थाम लिया। 

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा भी सपा में शामिल

पूर्व सांसद कादिर राणा के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा भी आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कादिर राणा और आर एस कुशवाहा का पार्टी की ओर से अभिनंदन किया।

बता दें कि कादिर राणा वर्ष 2009 से 2014 तक मुजफ्फरनगर से बसपा से सांसद रहे। उन्होंने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में रालोद प्रत्याशी अनुराधा चौधरी को हराया था। हालांकि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान से भारी मतों से हार गए थे। कादिर राणा का स्थानीय राजनीति में बड़ा दबादबा माना जाता है।

इससे पहले 13 अक्टूबर को ही सपा की विजय यात्रा के पहले दिन कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद राजाराम पाल भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में राजाराम पाल घाटमपुर में सपा में शामिल हुए।  










संबंधित समाचार