Akhilesh Yadav: योगी सरकार ने गिनाईं साढ़े चार साल की उपल्बधियां, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- झूठ का फूल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सीएम योगी द्वारा जहां आज सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसा। पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा तंज (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा तंज (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए एक 52 पेज की बुकलेट को जारी किया। सीएम योगी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए जहां खुद अपनी सरकार की पीठ थपथपाई वहीं राज्य के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा तंज कसा। अखिलेश यादव ने सीएम योगी द्वारा गिनाईं गई सरकार की उपलब्धियों को झूठ का फूल करार दिया।

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार के 4.5 साल का कार्यकाल पूर्ण होने और सरकार की उपलब्धियों के बखान को लेकर ट्विटर पर भाजपा सरकार पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने अपने ट्विट के अंत में हैश टैग में #झूठ-का-फूल लिखा। 

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा “चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास। #झूठ_का_फूल। 










संबंधित समाचार