फतेहपुर में अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, गाड़ी समेत दो कुंतल गांजा बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जनपद की पुलिस ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश
अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने एक पिकअप मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरमाद करते हुए अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तीन तस्कर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के फतेहपुर के सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक मैजिक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर शहर की ओर जा रहे है।

यह भी पढ़ें: यूपी के फतेहपुर में इस तरह हुआ अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लोधीगंज अन्डर बाईपास के नीचे मैजिक गाड़ी को रोककर उसमे रखे भारी मात्रा में गांजा बरामद करने के साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर तीन तस्कर भागने में सफल रहे।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय तस्कर आशीष कुमार उर्फ बउवा पुत्र जुगुल किशोर सोनी निवासी जौहरपुर थाना तिंदवारी जिला बाँदा दूसरा साथी प्रिंशु सोनी पुत्र गोरेलाल सोनी निवासी ब्लाक के पास अतर्रा रोड बबेरू थाना जिला बाँदा को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: तीन वाहनों की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, तीन लोग घायल, दो घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन

एसपी ने बताया कि तीन तस्कर उमाकांत शिवहरे, शिवकांत शिवहरे व शुभम सलार मौके से भागने में सफल रहे, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ में कई और नाम सामने आए है। एसपी ने कहा कि सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई का जायेगी। पुलिस व एसओजी टीम को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।










संबंधित समाचार