Bihar Politics: NDA विधायकों की बैठक में लिया गया अहम फैसला, जानिए सीएम के लिए किसके नाम पर लगी मुहर

डीएन ब्यूरो

पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक की गई है। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसी बीच सीएम पद के लिए भी नाम पर मुहर लग गई है। पढ़ें पूरी खबर

NDA विधायकों की बैठक
NDA विधायकों की बैठक


पटनाः बिहार चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। आज एनडीए की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। इस दौरान कौन बनेगा सीएम इस पर भी मुहर लग गई है।

 नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। इसी के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे। जबकि डिप्टी सीएम के लिए सुशील मोदी को चुना गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव आरसीपी सिंह और वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।

आज ही राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार
आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों की आज हुई बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। नीतीश कुमार के अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चारों घटक दलों की बैठक में राजग विधानमंडल दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होने के बाद वह आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार कल शपथ ले सकते हैं।










संबंधित समाचार