IRCTC Ticket: तत्काल में भी नहीं मिला टिकट तो करंट टिकट है लास्ट ऑप्शन
त्योहारों के समय कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं हैं। अंत में यात्री के पास तत्काल टिकट का ऑप्शन बचता है, लेकिन इसके बाद भी एक करंट टिकट करने का विकल्प है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: अक्सर त्योहार के समय कई रूटों पर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल चल रहा होता है। दिल्ली (Delhi) से यूपी और बिहार (Bihar) जाने वाली ट्रेनों में टिकट न के बराबर मिल पाती है। लोग पहले से टिकट बुक कर चुके होते हैं। तत्काल में भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों के पास एक ऑप्शन करंट टिकट का होता है। ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाने के बाद करंट टिकट यात्री बुक कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यात्री IRCTC के ऐप और वेबसाइट के माध्यम से करंट टिकट बुक कर सकते हैं। यदि यात्री सामान्य और तत्काल टिकट मिस करते हैं तो करंट टिकट का विपल्प बचता है। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, करंट बुकिंग चार्टिंग के बाद खाली सीटों पर होती है।
यह भी पढ़ें |
IRCTC से आधार नंबर लिंक होने पर करा सकेंगे 12 टिकट बुक
करंट टिकट कैसे बुक करें?
सबसे पहले IRCTC ऐप खोलें। फिर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉग इन करें। ट्रेन बटन पर क्लिक करें और अपना डेस्टिनेशन और सोर्स स्टेशन टाइप करें। यहां एक करंट टिकट (Current Ticket) बुकिंग होती है। यात्रा की तारीख उस दिन की होनी चाहिए जिस दिन आप टिकट बुक कर रहे हैं। गंतव्य और प्रस्थान की तारीखें चुनने के बाद 'ट्रेनें खोजें' बटन पर क्लिक करें। चुने गए रूट पर सभी उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अपनी पसंदीदा श्रेणी के टिकट CC, EC, 3AC, 3E आदि पर क्लिक करें। यदि चयनित ट्रेन के लिए कोई करंट टिकट उपलब्ध है तो यह 'CURR_AVBL-' के रूप में दिखाएगा। यहां आप अपना टिकट बुक कर लें।
यह भी पढ़ें |
Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने रद्द की 344 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट