पति पत्नी का रिश्ता शर्मसार! पत्नी की गला घोंटकर हत्या; सामने आया चौंकाने वाला मामला

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में फिर एक बार पति पत्नी का रिश्ता शर्मसार हो चुका है। पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्या के बाद मौके पर लगी भीड़
हत्या के बाद मौके पर लगी भीड़


बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बहू गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पांच साल की मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश ने उसकी मां शिवरानी की हत्या की है, लेकिन पुलिस ने बच्ची के बयान को गंभीरता से नहीं लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हत्या की खबर फैलते ही हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर सड़क पर उतर आए और शव के साथ धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो तीन मासूम बच्चे अनाथ नहीं होते। धरना स्थल पर उस समय हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला, जब मृतका की तीन वर्षीय बेटी स्नेहा अपनी मां के शव के पैर पकड़कर बार-बार कह रही थी - "उठो मां, मुझे भूख लगी है।" यह दृश्य देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

यह भी पढ़ें | प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, बाराबंकी पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि जब पीड़िता ने शहादतगंज पुलिस चौकी पर शिकायत करने की कोशिश की तो चौकी इंचार्ज ने वृद्धा को धक्का देकर भगा दिया। पुलिस के इस रवैये से आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए और हेतमपुर, कठाली, शाखामदा समेत कई मार्गों पर जाम लगा दिया।

लोगों ने एक स्वर में तीनों बच्चों के भरण-पोषण के लिए पांच-पांच लाख रुपये की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और थाना प्रभारी जहांगीराबाद अभय सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करना शुरू किया। ग्रामीणों का साफ कहना है कि मसौली पुलिस की लापरवाही और संवेदनहीनता ने एक परिवार को तबाह कर दिया और तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में मानवता शर्मसार! विधवा के साथ की बदतमीजी; जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार