Barabanki News: नगर पंचायत जैदपुर क्यों कर रहा सरकार की छवि धूमिल?
उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जनपद का नगर पंचायत जैदपुर सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटी है। क्या है मामला, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांवों-कस्बों में समुचित ढंग से साफ सफाई हो, इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। लेकिन नगर पंचायत जैदपुर सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत जैदपुर के अधिकांश वार्डो में सफाई की व्यवस्था बेहद लचर दिखाई दे रही है।सफाई व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालों की सफाई अति आवश्यक है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत जैदपुर के बांध चौराहा से जबरदस्त दुर्गंध आती है, जिससे गंभीर बीमारी होने का डर बना हुआ है। वहीं वार्ड रईस कटरा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी है।
वार्ड सभासद ताहिर अंसारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा से इस मामले की शिकायत की है। अब देखना होगा कि नगर पंचायत इस बीमारी का कब तक इलाज कराता है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: किसान की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, ये निकला कातिल