Delhi News: Honey Singh के मिलियनेयर इंडिया की दिल्ली में धूम, जानिए कॉन्सर्ट की पूरी जानकारी
मुंबई और लखनऊ में हाउसफुल शोज करने के बाद, हनी सिंह अब अपने होमटाउन दिल्ली आ गए हैं । जहां वो अपने फैंस और म्यूजिक लवर्स का दिल जीतते नजर आएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: मुंबई और लखनऊ में हाउसफुल शोज करने के बाद, हनी सिंह अब अपने होमटाउन दिल्ली आ गए हैं। उनका कारवां अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आ चुका है, जहां वो अपने फैंस और म्यूजिक लवर्स का दिल जीतते नजर आएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,काफी सालों के बाद हनी सिंह अपने घर दिल्ली वापस एक सोल्ड आउट शो के साथ आ रहे हैं, जहां से उनका बहुत गहरा और निजी नाता रहा है। दिल्ली के करमपुरा में पले-बड़े हनी सिंह का इस शहर से बहुत गहरा लगाव रहा है और अब ये 'स्टेज आजतक मिइस कॉन्सर्ट में हनी सिंह के माता-पिता भी शामिल होने वाले हैं, जो अपने बेटे को अपने होमटाउन में स्टेज पर परफॉर्म करता देखेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि ये पल उनके लिए काफी इमोशनल होने वाला है।
सिर्फ 2 मिनट रिकॉर्ड टाइम में बिकीं सारी टिकट
दिल्ली के लोगों के दिलों में हनी सिंह के लिए बेशुमार प्यार भरा हुआ है, जिसका प्रूफ है कि उनके कॉन्सर्ट की सारी टिकट सिर्फ 2 मिनट में सोल्ड आउट हो गईं। रैपर के फैंस ने जैसे ही उनके कॉन्सर्ट की टिकट्स लाइव देंखी, उन्होंने सीधा उसे खरीदना शुरू कर दिया। जिससे ये साबित होता है कि फैंस अपने पूरे जोश और जुनून से हनी सिंह का दिल्ली में ग्रैंड वेलकम करने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी टिकट खरीदने में लकी साबित हो पाए हैं, तो अपने आप को इस शानदार क्लब का एक अनमोल हिस्सा समझिएगा।
यह भी पढ़ें |
Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 5वां समन
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए सिर्फ फैंस ही नहीं, दिल्ली के कई बड़े सितारे जो स्पोर्ट्स, म्यूजिक, सोशल मीडिया की दुनिया से हैं वो भी यहां आने वाले हैं।
दिल्ली की जनता को हनी सिंह की तरफ से कुछ खास देखने को मिलने वाला है। एक सरप्राइज प्ले लिस्ट है, जो मुंबई और लखनऊ वाले कॉन्सर्ट से बिल्कुल अलग और हटके होने वाली है।
कॉन्सर्ट के लिए टिप्स, सिक्योरिटी, गाइडलाइन्स और एंट्री डिटेल्स
यह भी पढ़ें |
Arvind Kejriwal: क्राइम ब्रांच पहुंची सीएम आवास, जानिये किस मामले में अब फंसे अरविंद केजरीवाल
कॉन्सर्ट के लिए एंट्री शाम 6 बजे से होनी शुरू हो जाएगी और क्योंकि सभी लोग अंदर आराम से आ पाएं इसके लिए आपका टाइम पर आना जरूरी है। देरी से आने वालों को अंदर एंट्री नहीं मिल पाएगी। अपने साथ एक फोटो आईडी लेना ना भूलें, क्योंकि वेन्यू में 12 वर्ष से कम की उम्र वालों को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा।
अंत में सभी की अच्छे से सिक्योरिटी चैकिंग होगी, ताकि कोई स्टेडियम के अंदर गलत चीजें लेकर ना जा पाए।