UP Assembly Election: यूपी चुनाव के लिये अमित शाह का अपना डोर-टू-डोर कैंपेन बंद करने का ऐलान, जानिये ये वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार व जनसंपर्क अभियान जोरों पर हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपना र-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अमित शाह ने बंद किया घर-घर जाकर प्रचार अभियान (फाइल फोटो)
अमित शाह ने बंद किया घर-घर जाकर प्रचार अभियान (फाइल फोटो)


लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये नेताओं का प्रचार और जनसंपर्क अभियान जोरों पर हैं। कोरोना के कारण फिजिकल चुनावी रैलियों को मंजूरी नहीं मिली है। गृहमंत्री अमित शाह भी पिछले दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में डोर-टू-डोर कैंपेन करते देखे गये। लेकिन अब अमित शाह ने अपना घर-घर जाकर प्रचार अभियान बंद कर दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए डोर-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की अवधि को भी घटाकर इसे महज 5 मिनट कर दिया है। दरअसल, प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था। इसलिये अमित शाह ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि अमित शाह ने यूपी के कैराना में घर-घर जाकर प्रचार किया था। वे शनिवार को देवबंद में चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे। कैराना में उनके कैंपेन को लेकर विपक्षी नेताओं समेत आम लोगों की भी सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रया सामने आई थी। इन सबके मद्देजनर उन्होंने घर घर जाकर संपर्क अभियान को खत्म करने और इसका समय घटना का ऐलान किया है।










संबंधित समाचार