हिमाचल प्रदेश में बस हादसा, 4 लोगों की मौत, 26 घायल

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग जख्मी हो गये हैं।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से चालीस किलोमीटर दूर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सड़के हादसे का शिकार हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग जख्मी हो गये हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 6 की मौत

घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। उन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

यह भई पढ़ें: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 45 छात्र घायल

बताया जा रहा है कि यह हादसा ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर छैला के पास हुआ है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शिमला से शरोंथा, टिक्कर रोहडू की तरफ जा रही थी, उसी दौरान यह घटना घटी। हादसे के बाद यहां राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। 










संबंधित समाचार