चंडीगढ़-मनाली रोड पर पलटी छात्रों से भरी बस, एक की मौत, 40 घायल, ड्राइवर-कंडक्टर फरार

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली रोड पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस पलट गई, जिससे एक लड़की की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली रोड पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस पलट गई, जिससे एक लड़की की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हरियाणा से पर्यटक बस मनाली जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें | Road Accident: तेज बारिश के बीच भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत, 4 घायल

बिलासपुर के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अभिषेक कुमार गर्ग ने बताया कि हादसे के दौरान बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें 35 विद्यार्थी और छह समन्वयक शामिल थे।

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जयपुर की रहने वाली एक लड़की की मौत हो गई, वहीं एक यात्री को पीजीआई चंडीगढ़ और दो को एम्स बिलासपुर स्थानांतरित किया गया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी छात्रों से भरी बस, दो लोगों की मौत, 35 घायल

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

गर्ग ने बताया कि हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये।










संबंधित समाचार