Road Accident: तेज बारिश के बीच भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत, 4 घायल

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मंडी/शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात मंडी जिले के सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर खुशाला के पास एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाहन में सवार लोग कमरूनाग मंदिर के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। चालक भी घायल हुआ है लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान सुंदरनगर निवासी लाला राम (50), रूप लाल (55), सुनील कुमार (35), गोबिंद राम (60) और मोहना (55) के रूप में हुई है।

बृहस्पतिवार रात एक अन्य दुर्घटना में शिमला जिले की कुमारसैन तहसील में कुमारसैन-कीर्ति लिंक रोड पर एक वाहन के खाई में गिरने से राकेश कुमार (32) की मौत हो गयी।

इस मानसून सीजन में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक बत्तीस लोगों की मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार