मिजोरम में 31 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, म्यांमा के नागरिक समेत पांच गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मिजोरम में 31 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


आइजोल: मिजोरम में 31 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में म्यांमा का एक नागरिक और असम के चार लोग शामिल हैं।

मिजोरम आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीते दो दिनों में आइजोल में दो स्थानों पर छापा मारा और 6.05 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आइजोल के बावंगकावन इलाके से करीब 248 ग्राम हेरोइन जब्त की गई और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान म्यांमा के तहान इलाके के रहने वाले एन. नगोलंग (55) के रूप में हुई है।

वहीं, एक अन्य जब्ती में विभाग के अधिकारियों ने रविवार को आइजोल के जेमाबावक इलाके में एक ट्रक से 5.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।

उन्होंने बताया कि असम के कछार जिले के निवासी चार लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद नजीमुल हुसैन बरभुइया (34), अब्दुल कलाम लस्कर (23), कुतबुल अलोम लस्कर (28) और सुकुर अली मजुमदार (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह भी राज्य पुलिस ने असम के दो लोगों को 15 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 










संबंधित समाचार