पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये तस्करी कर लाई गयी हेरोइन जब्त

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये तस्करी कर भेजे गये हेरोइन के पांच पैकेट शुक्रवार को यहां जब्त किये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हेरोइन (फाइल)
हेरोइन (फाइल)


अमृतसर: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये तस्करी कर भेजे गये हेरोइन के पांच पैकेट शुक्रवार को यहां जब्त किये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने देर रात करीब 1.30 बजे राई गांव के पास ड्रोन को देखा। पुलिस का एक गश्ती दल भी बीएसएफ की टीम में शामिल हो गया और क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें | पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराये हथियार और मादक पदार्थ, जानिये BSF का जवाबी एक्शन

अधिकारियों के मुताबिक, रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से पीले रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट जब्त किया गया। उसके अंदर पांच पैकेट थे, जिसमें करीब पांच किलो हेरोइन थी।

 

यह भी पढ़ें | पंजाब: पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर आई सामने, BSF ने बॉर्डर पर मार गिराया ड्रोन










संबंधित समाचार