पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराये हथियार और मादक पदार्थ, जानिये BSF का जवाबी एक्शन

डीएन ब्यूरो

पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पिस्तौल, 20 कारतूस और पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएसएफ ने जब्त किये हथिया और मादक पदार्थ
बीएसएफ ने जब्त किये हथिया और मादक पदार्थ


चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पिस्तौल, 20 कारतूस और पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों और हथियारों को एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराया गया था।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने 25 और 26 नवंबर की दरमियानी रात को ड्रोन को रोका गया और उसके अमृतसर के चक अल्लाह बख्श गांव के निकट गिरने की आवाज भी सुनी।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों ने एक खेत से 5.240 किलोग्राम हेरोइन, इटली निर्मित पिस्तौल, दो मैगजीन और 20 कारतूस से भरा एक बैग बरामद किया।










संबंधित समाचार