पंजाब: पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर आई सामने, BSF ने बॉर्डर पर मार गिराया ड्रोन

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है। बीएसएफ ने पंजाब में अमृतसर में सीमा पर एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

BSF ने बॉर्डर पर मार गिराया ड्रोन
BSF ने बॉर्डर पर मार गिराया ड्रोन


नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से भारत भेजे गए एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। हाल के दिनों में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन भेजने और बीएसएफ द्वारा उसे मार गिराने की यह दूसरी घटना है। 

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद बीएसएफ कर्मियों ने तत्काल उस तरफ फायरिंग की। थोड़ी देर बाद बीएसएफ कर्मियों ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो अमृतसर बॉर्डर सीमा के पास खेतों में ड्रोन बरामद हुआ। 

यह भी पढ़ें | बीएसएफ ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन किया बरामद, जानिये पूरा अपडेट

यह घटना अमृतसर के राजाताल गांव की क्षेत्रीय सीमा के अधीन आने वाले क्षेत्र की है। राजाताल गांव की सीमा के खेतों में ड्रोन बरामद किया गया। 

इससे पहले बीएसएफ ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को भी पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था और उसे जब्त कर लिया था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे ड्रोन को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें | पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराये हथियार और मादक पदार्थ, जानिये BSF का जवाबी एक्शन










संबंधित समाचार