Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, जलभराव से कई सड़कें बंद, जानिये मौसम का ताजा अपडेट
काफी दिनों से उमस से परेशान लोगों के लिये शनिवार ने बड़ी सौगात दी। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हुई। लेकिन इसके साथ ही सड़कों पर जलभराव ने नई समस्या पैदा कर दी। जानिये ताजा अपडेट
नई दिल्ली: उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिये शनिवार की सुबह बड़ी राहत लेकर आयी। दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भी मानसूनी बारिश जमकर बरसी। लेकिन इसके साथ ही जगह-जगह सड़कों पर जलभराव ने लोगों के लिये नई समस्या पैदा कर दी। दिल्ली के कई इलाकों की सड़कें पानी में पूरी तरह ढ़ूब गई, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का नया अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार की रात से ही राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों बिजली कड़कने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है। मानसून के दोबारा से सक्रिय होने से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में फिलहाल अगले 24 घंटों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल कई इलाकों में बारिश रुक गई है, लेकिन बारिश का यह दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: यूपी समेत देश के इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। यहां के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जतायी गई है। इन राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, फिर मंडराया जलभराव का खतरा
पहाड़ी इलाकों में भी बीते दिन से बारिश हो रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कुमाऊं में आज भी बारिश जारी रहेगी। कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है।