रविवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सिंघानिया बंधुओं के मामले में आज बैठेगी कोर्ट, चिदंबरम, सिब्बल व कुनाल वजानी करेंगे पैरवी

डीएन ब्यूरो

रविवार को भी सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो रही है। क्या है पूरा मामला, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस ख़ास रिपोर्ट में..

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: आपको भले सुनने में आश्चर्य जनक लगे लेकिन यह हकीकत है। आज देश की सर्वोच्च अदालत में रविवार होने के बाद भी एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट बैठ रही है।


डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस दीपक मिश्रा व जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच आज दोपहर दो बजे कोर्ट नंबर दो में आइटम नंबर 1 पर लगे SLP (C) No. 12479/2017 की सुनवाई करेगी। 

 


 

बताया जा रहा है गौतम सिंघानिया Vs हरिशंकर सिंघानिया व अन्य का यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है। 


गौतम सिंघानिया की तरफ से कोर्ट में वरिष्ठ वकील पी. चिदंबरम, कपिल सिब्बल, कुनाल वजानी पक्ष रखेंगे जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से वकील श्याम दीवान खड़े होंगे।


बाम्बे हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ गौतम ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है।










संबंधित समाचार