Hathras Case: हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दो नवंबर को होगी अगली सुनवाई, जानिये केस से जुड़ा ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हो गयी है। अब इस मामले में दो नवंबर को अगली सुनवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए इस केस से संबंधित ताजा अपडेट

HC की लखनऊ बेंच (फाइल फोटो)
HC की लखनऊ बेंच (फाइल फोटो)


लखनऊः हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। दो जजों की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना पक्ष रखा। इस मामले पर होई कोर्ट में अब दो नवंबर को अगली सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिवार के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी कई अधिकारी अदालत में मौजूद रहे। कोर्ट द्वारा इस मामले में यूपी सरकार के कई शीर्ष और स्थानीय अधिाकरियों को पहले ही तलब किया जा चुका था।

यह भी पढ़ें | यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर: परसों होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आरक्षण विवाद पर दाखिल हुई है याचिका

सुनवाई में वकील विनोद शाही ने यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखा। पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे।

पीड़ित परिवार कोर्ट की सुनवाई में उपस्थित होने के लिये आज सुबह ही हाथरस से लखऩऊ के लिये रवाना हुआ था। पीड़ित परिवार को भारी सुरक्षा व्यस्था मुहैय्या कराई गयी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर

गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले का स्वत संज्ञान लिया, जिस कारण अब इस मामले की सुनवाई चल रही है।










संबंधित समाचार