Allahabad High Court: आरोपियों के लगे पोस्टर पर आज सुनाया जाएगा फैसला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्‍टर लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)


इलाहाबादः उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चौराहे पर लगाए गए पोस्टरों पर आज इलाहाबाद कोर्ट अपनी सुनवाई करेगा।  सोमवार को दोपहर मामले पर कोर्ट का फैसला आएगा।

बता दें कि लखनऊ हिंसा का जिम्मेदार बताते हुए प्रशासन ने जगह-जगह कई लोगों की फोटो लगाई है। जिसपर राजनीति शुरू हो गई है। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद ही संज्ञान लेते हुए योगी सरकार को कड़ी फटकार लगाई। लेकिन ये पोस्टर जस के तस अब भी अपनी जगह मौजूद हैं।

इस मामले में खुद चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था। कोर्ट का कहना है कि संबंधित व्यक्ति की अनुमती के बिना उसका फोटो इस तरह से सार्वजनिक लगाना सही नहीं है। रविवार को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया था। कोर्ट ने कहा कि मामले में फैसला सोमवार दोपहर बाद दो बजे ओपन कोर्ट में सुनाया जाएगा।










संबंधित समाचार