Haryana Violence: हरियाणा हिंसा के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का नागपुर में प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता गोविंद शेंडे ने आरोप लगाया कि हरियाणा के नूंह में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने बजरंग दल की वार्षिक शोभायात्रा पर हमला किया।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान लोगों को हथियार मुहैया कराकर हिंसा भड़का रहा है।
विहिप नेता ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार की खुफिया विफलता के कारण यह घटना हुई है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस पर की गई इस टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन
बजरंग दल के कार्यकर्ता नागपुर के वेरायटी चौराहे पर एकत्र हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।
नूंह जिले में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी और जल्द ही इसने गुरुग्राम को भी अपनी चपेट मे ले लिया था, जिसमें होमगार्ड के दो जवान और इमाम सहित छह लोगों की मौत हुई है।