हमीरपुर: मासूम से दरिंदगी, आरोपी को फांसी की मांग, DM कार्यलाय का घेराव

डीएन ब्यूरो

यूपी के हमीरपुर जिले में दो वर्षीय मासूम बच्ची के रेप के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर नाराज लोगों ने यह प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन करते गुस्साएं लोग
प्रदर्शन करते गुस्साएं लोग


हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में आज सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। दो वर्षीय मासूम बच्ची के रेप के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर नाराज लोगों ने यह प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए न्याय (Justice) की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीड़ितों से मुलाकात की और मासूम को समुचित न्याय देने का आश्वासन दिया। 

गांव के ही शख्स ने दिया वारदात को अंजाम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मामला जिले के सरीला तहसील का है, जहां एक सप्ताह पहले एक दो वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक शख्स ने घर मे घुस कर रेप की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन आज सैकड़ो ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग को जिलाधिकारी कार्यालय (District Collectorate Office) का घिराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इन प्रदर्शनकारी लोगों के साथ दो वर्षीय मासूम बच्ची भी थी, जिसका कुछ दिनों पहले ही रेप किया गया था। लोगों के आक्रोश के बीच जिलाधिकारी ने उनसे मुलाकात करते हुए प्रदर्शनकारियों से सही न्याय दिलाने का वादा किया और इसके साथ ही पीड़िता मासूम को जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज का सीएमओ को आदेश दे दिया है। 

यह भी पढ़ें | UP Crime: मामूली विवाद में चचेरे भाई की हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

घटना के समय मजदूरी करने गयी थी मां

इस प्रदर्शन में शामिल व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़ित मासूम बच्ची के पिता दिल्ली में काम करते हैं, जबकि मां मजदूरी करती है। घटना के समय बच्ची की मां मजदूरी करने गयी थी। 3 से 6 बजे के करीब मासूम बच्ची जब  अपने 4 साल के भाई के साथ घर पर थी। इस दौरान गांव का निवासी  मासूम बच्ची के घर पर आया और पीड़िता के भाई को टॉफी का लालच देकर उसे पैसे देकर बाहर भेज दिया। इस दौरान आरोपी ने घर के अंदर की कुंडी लगाकर 2 साल की बच्ची का रेप किया। 

पीड़िता के परिवार को मिले सुरक्षा 

यह भी पढ़ें | UP Crime: यूपी में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, अमरोहा से सामने आई ये खौफनाक वारदात

प्रदर्शनकारी का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कई धाराओं में केस दर्ज किया है, लेकिन हमारी मांग है कि पीड़िता के आरोपी को फांसी पर लटकाया जाए। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और इस घटना के बाद से ही उसका परिवार काफी डरा हुआ है। ऐसे में हमारी मांग है कि पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ ही सुरक्षा भी प्रदान की जाए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार