आरक्षण को लेकर फिर शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन, देखिए किस तरह हो रहा विरोध

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन शुरू हो गया हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को ही जाम कर दिया है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें तस्वीरें

आरक्षण को लेकर आंदोलन

एक बार फिर आरक्षण को लेकर राजस्थान के गुर्जर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक को जाम कर दिया, जिसकी वजह से 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

क्या है मांग

धरना दे रहे गुर्जरों ने एक बार फिर सरकार से 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग दोहराई है। पिछले कई सालों से राजस्थान में गुर्जर कर्नल बैंसला के नेतृत्व में आरक्षण की मांग कर रहे हैं और बीते समय में ये आंदोलन कई बार भयानक रूप भी ले चुका है।

16 ट्रेनों के रूट में बदलाव

अपनी मांगों को लेकर गुर्जर रेल की पटरियों पर लेट गए और सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी वो पटरियों से नहीं हटेंगे। इस कारण भारतीय रेलवे को 16 ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा।

इन ट्रेनों में हुआ बदलाव

निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02954) का डायवर्जन किया गया है. पहले यह ट्रेन मथुरा-सवाई माधोपुर-कोटा होकर जाती थी अब यह परिवर्तित मार्ग आगरा-झांसी-बीना-श्री हिरदाराम नगर नागदा होकर चलेगी। इसके अलावा नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02952) का भी डायवर्जन किया गया है। पहले यह ट्रेन नई दिल्ली-कोटा-रतलाम होकर जाती थी अब यह परिवर्तित मार्ग आगरा-झांसी-बीना-श्री हिरदाराम नगर नागदा होकर चलेगी।

हुई थी बैठक

गुर्जर नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को राज्य सरकार के साथ बातचीत की थी और दोनों पक्षों में 14 बिंदुओं पर सहमति बनी थी। बैठक के बाद गुर्जर नेता ने कहा था कि बातचीत सकरात्मक रही, इससे समाज संतुष्ट होगा और आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी।








संबंधित समाचार