गुजरात चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में टेका माथा

डीएन ब्यूरो

आज गुजरात चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।

जगन्नाथ मंदिर में राहुल गांधी
जगन्नाथ मंदिर में राहुल गांधी


नई दिल्ली: आज गुजरात चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस मौके पर एक तरफ जहां पीएम नरेन्द्र मोदी सी-प्लेन की सवारी कर मां अम्बा के दर्शन करने पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। 

यह भी पढ़ें | उज्जैनः पहले इंदिरा..फिर सोनिया और अब राहुल गांधी ने महाकाल के किये दर्शन

 

बता दें कि आज शाम 5 बजे के बाद से गुजरात का प्रचार-प्रसार थम जायेगा। राहुल गांधी आज दोपहर अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। साथ ही वो कई पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | कर्नाटक: राहुल गांधी ने आंगनवाड़ी बच्चों-कर्मियों का जाना हाल, शृंगेरी शारदा पीठ से लिये आशीर्वाद

आज अहमदाबाद में राहुल गांधी और पीएम मोदी का रोड शो होना था लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस कमिश्नर अनुप कुमार सिंह ने का कहना है कि सुरक्षा, विधि व्यवस्था और लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रोड शो रद्द किया गया है। 










संबंधित समाचार