लखनऊ: होली पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

डीएन संवाददाता

होली के मद्देनजर लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी दिए गए हैं। डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि होली के मौके पर सामाजिक सौहार्द ख़राब करने वालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा।



लखनऊ: होली के त्यौहार के मद्देनज़र लखनऊ जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में विवाद की आशंका है,वहां पर पुलिस को गश्त करने के निर्देश दिए गए है।  

त्यौहार में साफ-सफाई को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस को लेकर निर्देश दे दिये गए हैं। वहीं स्वास्थ्य सेवा को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों अलर्ट रहने को कह दिया गया है। ताकि किसी भी अनहोनी पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जा सके।

इसके अलावा इस दौरान शराब पी कर ड्राइव करने को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले और और हूङदंग मचाने वाले लोगों से सख्ती से निपटेगी।










संबंधित समाचार