ग्रेटर नोएडा में दो इमारतें गिरी, 3 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें ढ़ह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 

यह हादसा मंगलवार की रात आठ से साढ़े आठ बजे  का है। पुलिस के मुताबिक एक चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर एक छह मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ के हेडक्वार्टर नई दिल्ली में हिंदी पोर्टल के पहली वर्षगांठ पर शानदार जश्न

 

यह भी पढ़ें | दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग में 10 परिवार रहते थे। इमारतें ढ़ह जाने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की 2 टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। साथ ही मलबे में दबे कई लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। लेकिन अभी भी काफी लोगों के दबे होने की खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के जांच के आदेश दिए।










संबंधित समाचार