Gorakhpur: सोशल मीडिया की लत ने पति-पत्नी को पहुंचाया थाने, जानिए पूरा मामला
सोशल मीडिया पर व्यूज और फॉलोवर्स बढ़ाने की लत ने कई परिवारों को बरबादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के ख़जनी थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक दंपति सोशल मीडिया के जादू में ऐसी फंसी कि उनके रिश्ते में दरार आ गई। दरअसल पत्नी को रील बनाने का ऐसा चस्का लगा कि पति परेशान हो गया। दिन-रात रील बनाती पत्नी से तंग आकर पति ने तलाक की मांग कर डाली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पति -पत्नी के बीच का विवाद ख़जनी थाना पहुंचा।
पति ने बताया कि पत्नी के लगातार रील बनाने से रिश्तेदार और दोस्त उनका मजाक उड़ाते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है।
वहीं पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका अपनी बहन के साथ नाजायज संबंध है और वह शराब पीकर उसे पीटता भी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के दोषी को अदालत ने सुनाई ये सजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पति को थाने बुलाया। शुरुआत में आनाकानी करने के बाद, सख्ती करने पर पति ने सारी सच्चाई बयां कर दी।
उसने बताया कि पहले वह खुद पत्नी की रील बनाने में मदद करता था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने ताना मारना शुरू किया तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपना ब्लॉग बना लिया और रोजाना रील पोस्ट करने लगी, जिससे उसकी बदनामी होने लगी।
पुलिस ने दो छोटे बच्चों का हवाला देते हुए दोनों को समझाया। उन्हें अहसास दिलाया कि कैसे उनकी नाराजगी उनके बच्चों को प्रभावित कर सकती है। पति को अपनी गलती का अहसास हुआ और पत्नी को भी समझ आया कि सोशल मीडिया की लत उनके रिश्ते को कमजोर कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: ताला तोड़कर चोरी, नौषड़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऐसे चढ़े हत्थे
दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी और फिर से प्यार के बंधन में बंध गए। पुलिस ने उन्हें समझाया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें और अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें।