Gorakhpur: अब नहीं लगेगा लंबा जाम, 112 मीटर लंबे पुल से मिलेगी राहत, जानिए क्या है योजना

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में 112 मीटर लंबा पुल बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए इस पुल के बारे में सब कुछ

गोरखपुर के रामगढ़ताल में बनेगा पुल
गोरखपुर के रामगढ़ताल में बनेगा पुल


गोरखपुर: पैडलेगंज-नौकायन मार्ग से तारामंडल जाने वाले लोगों को अब नौकायन होकर जाने की मजबूरी नहीं होगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे वाटर बॉडी होते हुए वसुंधरा एन्क्लेव तक एक नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 15.57 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसके लिए सरकार ने 7.78 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाटर बॉडी पर प्रस्तावित यह दो लेन का पुल 112 मीटर लंबा होगा, जिससे जीएसटी कार्यालय होते हुए देवरिया बाईपास रोड तक एक नया वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा। बुद्ध विहार पार्ट-ए, पार्ट-बी, सिद्धार्थनगर और आजाद नगर पूर्वी जैसी कॉलोनियों तक भी लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी।

GDA के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह और अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पुल का कैरेज वे 7.50 मीटर चौड़ा होगा, जबकि सात गुणा 16 मीटर का संप अरेंजमेंट तैयार किया जाएगा। इस पुल का DPR उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा तैयार किया गया था।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: गोलाबाजार में धूमधाम से मनाया गया सरयू महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक

गोरखपुर-अयोध्या हाईवे के निर्माण को मिली हरी झंडी

गोरखपुर-अयोध्या हाईवे के निर्माण कार्य को लेकर भी 140 करोड़ रुपये का टेंडर स्वीकृत हो गया है। 13 वर्षों से खराब स्थिति में पड़ी यह सड़क बरसात के दौरान लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती थी, लेकिन अब इसके बन जाने से गोरखपुर से अयोध्या की यात्रा और सुगम हो जाएगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने बताया कि 110 किमी लंबे इस हाईवे का निर्माण जल्द शुरू होगा। हाईवे को फोरलेन में विकसित किया जाएगा, साथ ही सर्विस रोड भी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: खजनी को मिली सुरक्षा की नई मजबूती, भगवानपुर फोरलेंन के किनारे बनेगी नई पुलिस चौकी

सर्विस रोड के गड्ढों से मिलेगी मुक्ति

बरसात के दौरान सर्विस रोड की बदहाल स्थिति की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। नई योजना के तहत अब सर्विस रोड को भी मजबूती से विकसित किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, एक साल के भीतर इस हाईवे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार