Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में भूमि विवाद को लेकर भाई ने ही कर डाली सगे भाई की हत्या

डीएन ब्यूरो

जमीन के विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर नुकीले हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसननी फैली हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



गोरखपुर: जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो भाइयों ने रिश्तों का खून कर डाला। नुकीले हथियार से वार करके एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर डाली। रिश्तों का खून करने की इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इन दोनों भाइयों ने 2009 में मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के ताजे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

भाई द्वारा भाई की हत्या की यह घटना  गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव का है, जहां बेची गयी जमीन के पैसों के बंटवारें और लेनदेन को लेकर दो भाइयों इस कदर विवाद हुआ कि छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जाता है कि विवाद के दौरान ए भाई ने शराब पी थी और वह नशे में धुत था। 

जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव में रहने वाले दो भाइयों में जमीन की बिक्री के पैसों के बंटवारे को लेकर पहले बातचीत शुरू हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सोनू सिंह ने नुकीले हथियार से बड़े भाई बालेंद्र सिंह के पर हमला कर दिया। इस हमले से सोनू के बड़े भाई बालेंद्र सिंह की मौत हो गई।

बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर इन दोनों भाइयों ने मिलकर इससे पहले 2009 में अपने पिता नित्यानंद सिहं की हत्या कर दी थी। मृतक कुल चार भाई थे जबकि एक ने पहले ही जान गंवा दी। अब कुल दो भाई बचे है।

जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या की सूचना पर सीओ खजनी योगेंद्र नारायण सिंह और थाना सिकरीगंज एसओ उपेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।










संबंधित समाचार