Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की पत्नी के खाते से जब्त किए लाखों रुपए
गोरखपुर में गैंगस्टर की अवैध कमाई पर गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: संगठित अपराध और गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस का विशेष अभियान लगातार कारगर साबित हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर मोहम्मद इरफान की अवैध कमाई पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में इरफान की पत्नी के बैंक खाते में जमा करीब 22 लाख रुपये की रकम जब्त की गई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई।
अवैध कमाई पर प्रशासन की नकेल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में रामगढ़ताल थाने और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश के आदेश पर तहसीलदार सदर देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में इरफान की पत्नी के इलाहीबाग स्थित बैंक खाते में जमा संपत्ति को जब्त कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह रकम मोहम्मद इरफान ने चोरी, सेंधमारी व अन्य आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की थी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा था अवैध कारोबार, अचानक पहुंच गई पुलिस
कौन है मोहम्मद इरफान?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, , मोहम्मद इरफान, पिता स्वर्गीय छोट्टन खान, निवासी मोहनलालपुर, थाना तिवारीपुर, गोरखपुर कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, सेंधमारी व गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में रामगढ़ताल, खोराबार व कैंट थाने प्रमुख हैं।
ऑपरेशन में शामिल अधिकारी
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टरों की लाखों की संपत्ति जब्त
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में तहसीलदार देवेन्द्र यादव*, प्रभारी निरीक्षक **चितवन कुमार* (रामगढ़ताल थाना) और उपनिरीक्षक *विवेक चतुर्वेदी* की प्रमुख भूमिका रही।
अपराधियों के लिए सख्त संदेश
गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक स्पष्ट और सख्त संदेश है कि अपराध से अर्जित संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी। संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में इस कदम को एक मजबूत पहल माना जा रहा है और इसे *मील का पत्थर* बताया जा रहा है।