Gorakhpur Flights: गोरखपुर को मिली दो नई फ्लाइट्स की सौगात, इन दो शहरों से जुड़ेगा गोरखपुर
गोरखपुर को दो नई फ्लाइट्स की सौगात मिलने जा रही है। इन दो नई उड़ानों के शुरू होने के बाद लोगों का आवागमन और भी आसान हो जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में गोरखपुर को जल्द दो नई फ्लाइट्स की सौगात मिलने जा रही है। इन दो नई उड़ानों के शुरू होने के बाद दिल्ली समेत देश के दो प्रमुख शहरों के लिये लोगों का आवागमन और भी आसान हो जायेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी अकासा एयर 29 मई से दिल्ली और बेंगलुरू की उड़ान शुरू करने जा रही है। अकासा एयर की टीम इसके लिये तमाम तैयारियों में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Good News: गोरखपुर से दिल्ली जाने की राह हुई आसान, जल्द ही मिलेगी एक और नई फ्लाइट, जानिए कब से भरेगी उड़ान
आकासा एयर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी इसकी मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिये कंपनी ने ऑनलाइन टिकट की बिक्री भी शुरू कर दी है। टिकट आकासा एयरलाइन के वेबसाइट पर जाकर खरीदे जा सकते हैं।
ये दो उड़ाने दिल्ली और बेंगलुरू के लिये उड़ेंगी। गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान गोरखपुर एय़रपोर्ट से दोपहर 2.25 बजे उड़ेगी जबकि बेंगलुरू की फ्लाइट शाम 7.20 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट रात 9.55 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Airport: गोरखपुर से दिल्ली आने वाले पैसेंजर्स के लिये खुशखबरी, जल्द शुरू होगी बंद पड़ी ये फ्लाइट